
अल्मोड़ा:- भारत ज्ञान विज्ञान समिति जिला – इकाई -भिकियासैंण अल्मोड़ा के तत्वावधान में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट भिकियासैंण में विज्ञान के क्षेत्र में प्रो० चन्द्रशेखर वेंकट रमन के उल्लेखनीय खोज “रमन प्रभाव” पर भारत सरकार द्वारा घोषित ” राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ” का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शुभारंभ ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य / विशिष्ट अतिथि मोहन चन्द्र खुल्वै , नंदकिशोर उप्रेती व विद्यालय के प्रधानध्यापक डी. एस. गिरी द्वारा
दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कृपाल सिंह शीला द्वारा विज्ञान की विविध प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी गयी। इस अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट के बच्चों द्वारा विज्ञान के विविध कार्यकारी विज्ञान प्रयोगों का सहज प्रस्तुतिकरण स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ किया। पोस्टर प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम, चेतना द्वितीय व यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानध्यापक महोदय द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। ” विज्ञान की आमजन के लिए व्यवहारिक उपयोगिता पर ” भगीरथ प्रकाश, चेतना, पुनम, अभिनव, यश कुमार , मीनाक्षी, पायल, जानवी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सत्यपाल सिंह राजौरिया ( प्रधानध्यापक, रा.प्रा.वि.- बिनोली), बलवीर सिंह, सतीश कुमार जी , राधेराम जी द्वारा बच्चों को विज्ञान की व्यवहारिक उपयोगिता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर उप्रेती जी व मुख्य अतिथि मोहन चन्द्र खुल्वै जी द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जाग्रत करने पर बल दिया। इस अवसर पर मणिका पाठक, गीता उप्रेती, सन्तोषी देवी, गुसांई राम, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का संचालन कृपाल सिंह शीला जिला सचिव , भारत ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई – अल्मोड़ा द्वारा किया गया। सूक्ष्म जलपान,मिष्ठान व पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
