अल्मोड़ा:- अधिकार मित्रों द्वारा जिले के इन क्षेत्रों में चलाया गया “राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान”

दिनांक 26/08/2025 को अधिकार मित्र ललित कुमार आर्या, हेमा पांडे, किरन बाला, बबीता शाह, भावना, ऊषा गोस्वामी, दीप चंद्र, सीमा, गिरीश चंद्र, मो. वसीम, कंचन आर्या, हिमानी खोलिया,‍ किरन आर्या,दीपा भंडारी, आशा भारती, द्वारा अतिदुर्गम क्षेत्र कमेटखानी, गीता भवन, बस्युखेत, राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत, साजगिरी, गोलूछीना, नौलाकोट में “राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान” (राष्ट्रीय प्रतीक जागरुकता मिशन) दो दिवसीय जागरूकता अभियान के अनुक्रम में विधिक जागरूकता शिविर, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों / व्यक्तियों को प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम, 1950; भारत का राज्य प्रतीक (अनुचित प्रयोग प्रतिषेध) अधिनियम, 2005; भारत का राज्य प्रतीक (प्रयोग विनियमन) नियम, 2007 और संशोधन नियम, 2010; साथ ही मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के प्रासंगिक प्रावधान आदि विषयों के संबंध में जागरूक किया गया एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007, वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं व 1 जुलाई 2025 से 90 दिन तक चल रहे मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान व आगामी दिनांक 13/09/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई।