अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में आयोजित किया गया राष्ट्रीय ‘ कृमि मुक्ति दिवस’

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में पोषण सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय मासी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूरन राम द्वारा किया गया और स्वस्थ शरीर के लिए पोषण के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार ने अपने वक्तव्य में वर्तमान समय में बच्चों में पर्याप्त पोषण के अभाव में बढ़ती विभिन्न बीमारियों के प्रति चिंता व्यक्त की गई। कार्यक्रम में डॉक्टर गौरव कुमार, डॉक्टर निशा, डॉक्टर पुष्कर कांडपाल, डॉ एस रजवार, गीता तिवारी, सुनील कुमार ,सुरेंद्र कुमार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।