अल्मोड़ा:- राज्य की भर्ती परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक ने भाजपा पर साधा निशाना

अल्मोड़ा। वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत चल रही भर्ती परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट द्वारा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों की शरणस्थली बन चुकी है। कहा कि इसे प्रदेश की विडम्बना ही कहा जा सकता है कि हाकम सिंह जैसे लोग जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने के गुनहगार है उनकी लगातार जमानत पर जमानत रही है, उस कंपनी का डायरेक्टर जिसने इम्तिहान कराया वह भी जमानत पर छूट जाए या आरोप मुक्त हो जाएं
युवा हताश हैं जिस प्रकार युवाओं के साथ छल किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
हम अपने स्तर से लगातार सरकार को आगाह कर रहे हैं लेकिन सरकार को फर्क नही पड़ रहा है। बहुत ही दुर्भाग्य है जिस प्रकार आज लगातार एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है और उसमें शामिल भाजपा के नेता है।
युवाओं को मिलकर अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करना होगा। इस तरह उत्तराखंड राज्य में भर्ती परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी और मामले में गिरफ्तार लोगों की जमानत को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट द्वारा भाजपा पर निशाना साधा गया है।