Almora-राष्ट्रीय बजरंग दल का वीर हिंदू विजेता प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ

अल्मोड़ा:- श्री कल्याणिका डोल आश्रम लमगड़ा में कल साय से उत्तराखंड प्रांत राष्ट्रीय बजरंग दल का वीर हिंदू विजेता प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हो चुका है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूज्य महाराज श्री कल्पेश्वर जी ने कहा कि एक मजबूत समाज के निर्माण के लिए हमें बुद्धि व बल से मजबूत होना होगा तभी हम एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है क्योंकि भारत ही एक ऐसा राष्ट्र है जो संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करेगा और प्रांत उपाध्यक्ष अहिप कृष्णा कांडपाल का कहना था कि राष्ट्रीय बजरंग दल का युवा यहां पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सनातन संस्कृति की रक्षार्थ की गई बातों को आत्मसात करेगा व समाज का मार्गदर्शन भी करेगा। अहीप क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष जोशी ने कहा कि वर्ग एक साधना है साधना के माध्यम से हम समाज में अपने दिशा तय करते हैं हमें राष्ट्रीय बजरंग दल के माध्यम से उत्तराखंड देव भूमि की आतातायियो से सुरक्षा करनी हैं और इस संगठन को प्रत्येक गांव तक ले जाकर गांव स्तर पर युवाओं की मजबूत टीम गठित करनी हैं तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है। देवभूमि में हम किसी भी प्रकार की हिंदू विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं देंगे राष्ट्रीय बजरंग दल गाय, गंगा, मठ, मंदिर, महिला सुरक्षा ,युवा रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है वर्ग में प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल विजेंद्र सिंह नेगी महामंत्री रोशन रावत रामानंद समेत कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।