
अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत में 28 अगस्त 2025 से नंदा सुनंदा महोत्सव शुरू होने जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 31 अगस्त को अष्टमी के दिन होगी। रानीखेत में नंदा सुनंदा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है और समिति की बैठक में तिथि वार कार्यक्रम में तय कर दिए गए हैं।महोत्सव की शुरुआत 28 अगस्त से शुरू होगी तथा मेले का आयोजन राजपुरा मैदान में भी होगा इसके बाद 9:00 बजे माधव कुंज राय स्टेट से कदली वृक्ष लाए जाएंगे और 31 अगस्त को अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा देवी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, एपन प्रतियोगिता ,चित्रकला, कुमाऊनी व्यंजन, विवाह गीत ,फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
