अल्मोड़ा:- खाई से बरामद हुआ बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव…… गुलदार के हमले की आशंका

अल्मोड़ा जिले के विभिन्न गांवो में इस दौरान गुलदार दहशत मचा रहा है। बता दें कि जिले के रानीखेत क्षेत्र के अंतर्गत सरना गार्डन से संदिग्ध हालातों में लापता बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत हालत में जालली रोड पर किलकोर्ट वन क्षेत्र में खाई से बरामद किया गया है तथा ग्रामीणों के अनुसार गुलदार के हमले की आशंका जताई जा रही है ।पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि सरना गार्डन में रहने वाले गुलाम मुस्तफा ने 24 मई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका 75 वर्षीय भाई गुलाम नबी 24 मई को कालू सैयद बाबा की मजार पर गया था और उसी शाम से वह लापता है। हर जगह खोजने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली ।मुस्तफा ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से उनके भाई की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई लेकिन आज गुरुवार को गुलाम नबी का शव बरामद हुआ है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।