
अल्मोड़ा न्यूज। नगर में अब
मशरूम और मशरूम से बने उत्पाद आसानी से मिल सकेंगे। डीएम वंदना ने हिमगिरि नेचुरल प्रोडक्ट कॉपरेटिव सोसायटी द्वारा संचालित अल्मोड़ा मशरूम आउटलेट का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
उन्होंने ऐसे प्रयासों को सरकारी प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया। संस्था की अध्यक्ष प्रीति भंडारी ने बताया कि उनके समूह में 28 महिलाएं कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनका यह शोरूम, मशरूम एवं मशरूम के बने उत्पादों की बिक्री करेगा।
इस दौरान डीएम ने ऑफिसर क्लब स्थित डीआरडीए के भवनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन भवनों का कायाकल्प किया जाए। इनका सरकारी उपयोग किया जाए। इस दौरान डीडीओ केएन तिवारी, परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल, मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
