अल्मोड़ा -: स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे जाने पर पालिका अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, कहीं यह बात

अल्मोड़ा| नगर की 4,000 स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटे जाने पर पालिका अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और इसे गैर जिम्मेदाराना कहा|


उन्होंने साफ तौर पर पालिका का पक्ष साझा किया|


बताते चलें कि यूपीसीएल की ओर से नगर की 4,000 स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए, हालांकि अब प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बिजली जोड़ दी गई है|


इस मामले में प्रेस वार्ता के दौरान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने कहा , यूपीसीएल को ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन के किराए का 8 करोड़ से अधिक का भुगतान पालिका को करना है| पालिका को बिजली के बिल के तीन करोड़ रुपए चुकाने हैं| यह मामला शासन में विचाराधीन है लेकिन निर्णय आने से पहले ही यूपीसीएल में स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटकर नगर के लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है|
बता दें कि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बिजली जोड़ी गई|


नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर के चारों तरफ तेंदुए का आतंक है, ऐसे में स्ट्रीट लाइटों को बिजली काटकर यूपीसीएल ने गैर जिम्मेदाराना काम किया| जिसका पालिका विरोध करती है| यह मामला शासन में विचाराधीन है, इस प्रकार यूपीसीएल ने स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटकर नगर के लोगों की मुश्किल बढ़ाने का काम किया है|

One thought on “अल्मोड़ा -: स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे जाने पर पालिका अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, कहीं यह बात

  1. The Nagar lalica chairman is looking suspicious and confused. If hydle department has to pay 8 Cr then why he deposited one lack to hydle in July month? If so big amount is to be paid by hydle then why Nagar Palica did not take any action against hydle? It means these persons of Nagar palica are not responsible? Again if the matter is pending at govt side then why NP deposited one lack in hydle in July month?
    One question should be asked to hydle that if the cut the street light then why do the reconnect without receiving pending amount? It means hydle did all without consulting DM etc?
    So I think both must be punished by UK hovt and district administration .The people of Almora city also punished such public representatives.

Comments are closed.