
अल्मोड़ा। जिले के दन्या में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 24 जनवरी को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होने वाला है, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और विभिन्न विभागों की ओर से इस शिविर में स्टाल भी लगाए जाएंगे तथा समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी गई है। दन्या में स्थित विद्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में इस शिविर का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल भी लगा सकते हैं।
