अल्मोड़ा -: मेडिकल कॉलेज में मिलेगी एमआरआई की सुविधा, 20 लाख से अधिक आबादी को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा| कुमाऊं के पर्वती जिलों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में 12 करोड़ रुपये से एमआरआई मशीन स्थापित होगी| जो यहां पहुंच गई है|


एमआरआई मशीन के संचालन के बाद अल्मोड़ा के साथ पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले की 20 लाख से अधिक की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा|
जब मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू हुआ तो अल्मोड़ा पिथौरागढ़, चंपावत , बागेश्वर जिले के मरीजों को पर्वतीय क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद थी लेकिन मेडिकल कॉलेज में अब तक स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है| एमआरआई मशीन की सुविधा न होने के कारण चारों जिलों के मरीजों को मैदानी क्षेत्रों में जाना पड़ता था| जल्दी ही मेडिकल कॉलेज में भी एमआरआई मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा|
स्थानीय जनता का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच की सुविधा मिलेगी तो हमारा समय और पैसा दोनों बचेगा| एमआरआई के लिए बाहर आने-जाने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है| अब काफी राहत मिलेगी|