
अल्मोड़ा। जिले में क्वारब के पास सड़क खराब होने के चलते वाहनों का आवागमन रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। रात्रि के समय हल्के एवं भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है हालांकि एंबुलेंस, क्रेन, आवश्यकीय सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। यातायात के लिए मार्ग पर कटिंग करने के बाद सोलिंग भी की जा रही है और यातायात को सुलभ बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है लेकिन लगातार मलबा गिरने के चलते रात्रि के समय वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खतरनाक बना हुआ है इसलिए रात्रि के वक्त वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है।