अल्मोड़ा:- मेघावी छात्रों की माताओ को मिला कमला नेहरू पुरस्कार

अल्मोड़ा। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा में परिषदीय परीक्षा 2021-22 के मेधावी छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार प्रदान किया गया।
16 फरवरी गुरूवार को विद्यालय में कमला नेहरू पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल व गीता नयाल ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान परिषदीय परीक्षा 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों की माताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में उतराखण्ड सरकार द्वारा 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कहा कि कमला नेहरू पुरस्कार का उद्देश्य सभी छात्रों को यह प्रेरणा देना है कि सभी परिश्रमी बनें क्योंकि प्रत्येक वर्ष उतराखण्ड सरकार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों की माताओं को यह पुरस्कार देती हैं। छात्र कठिन परिश्रम कर अनुशासन में रहकर गंभीरता के साथ वर्ष भर पढ़ाई करके ही यह पुरस्कार लेने के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर सकते है।
वर्ष 2021-22 की परिषदीय परीक्षा में कमला नेहरु पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों की माताएं हाईस्कूल में 51 व इण्टरमीडिएट में 32 कुल 83 रही। जबकि गत सत्र में इनकी संख्या 52 थी ।
अंत में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल व समस्त विद्यालयी परिवार ने पुरस्कार प्राप्त मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।