अल्मोड़ा:- जिले में पानी के लिए तरसी 60 हजार से अधिक की आबादी…. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले में पानी के लिए 60000 से अधिक की आबादी को तरसना पड़ा। कोसी बैराज पंप हाउस का करंट ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया और ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 60000 से अधिक की आबादी को पेयजल के लिए भटकना पड़ा, बिजली गुल होने से कोसी पंपिंग क्षेत्र में चारों पंप 8 घंटे तक ठप रहे और सोमवार को जलापूर्ति भी नहीं हो पाई इसके कारण पाताल देवी, एडम्स, एनटीडी के जलाशय में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई और सोमवार को डूंगाधारा, मकेड़ी , जाखन देवी, खोल्टा, सरकार की आली आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाई जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा तथा लोगों ने जो पानी स्टोर किया हुआ था वह भी खत्म हो गया और उन्हें बारिश के पानी से काम चलाना पड़ा।

Leave a Reply