अल्मोड़ा:- क्वारब में ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे 250 से अधिक वाहन…… अलर्ट मोड पर प्रशासन

अल्मोड़ा। जिले में क्वारब के पास आवाजाही काफी मुश्किल होती जा रही है। अल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच का आधा हिस्सा ढह गया है जिसके कारण 250 से अधिक वाहन ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे इसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने पहाड़ कटान करके सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया और आवाजाही शुरू हुई। एनएच 109 3 जिलों की लाइफ लाइन है ऐसे में यहां पर यातायात काफी खतरनाक होती जा रही है। जान हथेली पर लेकर लोगों को सफर करना पड़ रहा है। बीते रविवार को क्वारब पर सड़क का आधा हिस्सा अचानक नदी में समा गया इसी दौरान दो वाहन भी बाल- बाल बचे और काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। अधिकारी भी इस दौरान हरकत में आ गए और आनन फानन में एनएच के अधिकारियों ने लगातार बढ़ रहे जाम को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया। करीब ढाई घंटे की मेहनत मशक्कत के बाद पहाड़ी को काटकर सिंगल लेन सड़क का निर्माण करते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू की।

Leave a Reply