अल्मोड़ा:- बंदरों ने मचाई दहशत…… महिला को किया घायल

अल्मोड़ा। जिले में बंदर लगातार उत्पात मचा रहे हैं और बंदरों के आतंक से काफी भय भी पैदा हो गया है। जिले के द्वाराहाट से भी बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ रही है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बंदरो का उत्पात जैसे का तैसा बना हुआ है।

द्वाराहाट के विद्यापुर में बंदरों ने एक महिला पर हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बंदरों के झुंड ने महिला को घायल कर दिया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस हमले में महिला के शरीर पर गहरे घाव हुए हैं और परिजनों ने महिला को निजी अस्पताल में पहुंचाया है। पीड़िता के पुत्र ने रेंजर को ज्ञापन देकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग करी है। जिला मुख्यालय में भी बंदरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है ऐसे में सब्जी और फल बेचने वाली महिलाएं भी खुद को बंदरों के आतंक से असुरक्षित महसूस करती है।