
अल्मोड़ा। जिले के चौखुटिया क्षेत्र में स्थित भगोती क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया और वन विभाग ने वहां पर काफी मेहनत मशक्कत के बाद लगभग एक दर्जन बंदर पकड़े। क्षेत्र में बंदरों ने काफी आतंक मचा रखा है। पूरे क्षेत्र में बंदरों की दहशत से लोग भी डरे हुए हैं। 15 दिन के भीतर क्षेत्र में बंदरों ने तीन लोगों को काट दिया जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है और ऐसे में लोगों की फसल भी बंदरों ने चौपट कर दी है जिसके चलते वन विभाग ने क्षेत्र में यह अभियान चलाया और भगोती क्षेत्र में लगभग एक दर्जन बंदर पकड़े गए। क्षेत्र के लोगों ने बंदरों की दहशत के बाद वन विभाग से मांग करी कि उनके क्षेत्र में आतंक मचा रहे बंदरों को पकड़ा जाए और वन विभाग द्वारा यह अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन बंदर पकड़ लिए गए हैं।