अल्मोड़ा:- कैंटर और ट्रक से बरामद हुई लाखों की धनराशि सीज….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अवैध धनराशि को लेकर भी काफी सख्त है। बता दे कि लोकसभा चुनाव में आम जनता के वोट ना खरीदे जाएं और मतदान निष्पक्ष हो इसके लिए पुलिस लगातार अवैध धनराशि की आवाजाही को रोक रही है। अल्मोड़ा में एसएसटी ने एक पिकअप, कैंटर और ट्रक से 5 लाख 44 हजार 290 रुपए बरामद किए हैं और चालक धनराशि से संबंधित कोई वैध प्रमाण भी नहीं दे सके। धौलछीना में थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा यह अभियान चलाया गया। उन्होंने तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की और इस दौरान पिकअप के पास से 85, 330 रुपए कैंटर चालक के पास से 93000 ट्रक चालक के पास से 3,65,960 रुपए बरामद किए। यह तीनों चालक कोई वैध प्रमाण या दस्तावेज धनराशि से संबंधित नहीं दिखा पाए इसके बाद टीम द्वारा धनराशि सीज कर दी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यदि मानक से अधिक धन राशि में किसी के पास से भी बरामद होती है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।