अल्मोड़ा:- होटल से बरामद हुई लापता युवती…. घरवालों को बिना बताए प्रेमी से कर लिया विवाह….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां लापता युवती पुलिस को होटल के कमरे से बरामद हुई है। बता दें कि युवती ने घर वालों को बिना बताए प्रेमी से विवाह कर लिया और चार दिन बाद युवती को प्रेमी के साथ पुलिस ने होटल से बरामद किया है और युवती ने कहा है कि उसका विवाह हो चुका है इसलिए वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी।

जानकारी के मुताबिक बीते 26 अगस्त को दन्या थाने में एक व्यक्ति ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री के अचानक लापता होने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। जब पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि युवक और युवती अल्मोड़ा स्थित एक होटल में रह रहे हैं और देर शाम होटल में पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया तथा दोनों को कोतवाली ले जाया गया जिसके बाद यहां से उन्हें दन्या थाने ले गए। युवती ने बताया कि उसने बागेश्वर निवासी प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह कर लिया है और अब वह उसी के साथ रहेगी। पुलिस के मुताबिक स्वजन भी दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार है और युवती को उसके स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।