अल्मोड़ा| एक ट्रक चालक ने 112 मे सूचना दी कि ट्रक संख्या यूके 04 सीए 2157 में किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है, शायद महिला के साथ अपराध हो रहा है, इस सूचना पर सोमेश्वर पुलिस व अल्मोड़ा जनपद पुलिस द्वारा ताकुला बॉर्डर, कोसी कस्बा, सोमेश्वर व समस्त जिले मे चेकिंग अभियान चलाकर उक्त ट्रक की खोजबीन व तलाश की| लेकिन कुछ पता नहीं चला|
जब सूचना देने वाले ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई, उसके द्वारा बताया कि उसका शराब के नशे मे दूसरे ड्राइवर से विवाद हो गया था, जिस कारण गलत सूचना दी|
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने झूठी सूचना देने वाले ट्रक चालक अशोक कुमार निवासी ग्रामo झुपुलचौरा थाना सोमेश्वर का उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 5,000 रुपये जुर्माना जमा करवाया। आपसी विवाद करने वाले दोनो चालकों के वाहनों का कोर्ट चालान कर, दोनों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।