अल्मोड़ा:- दुग्ध संघ को रिवाल्विंग फंड में प्राप्त हुई सवा सौ करोड़ की धनराशि

अल्मोड़ा। रिवाल्विंग फंड में दुग्ध संघ अल्मोड़ा को 1.27 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है इसके बाद संघ द्वारा सभी दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पहले बकाएं का भुगतान कर दिया जाएगा। दुग्ध संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष गिरीश खोलिया द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बीते शनिवार को कहा गया था कि आंचल ब्रांड की स्थिति को सुधारने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने बजट आवंटन के लिए मुख्यमंत्री तथा दुग्ध मंत्री का आभार जाता है।

उनका कहना है कि प्रयास है कि दीपावली से पहले सितंबर 2024 तक का दुग्ध मूल्य भुगतान दुग्ध समिति के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों के खाते में कर दिया जाएगा और 70 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी सितंबर तक किया जा चुका है। उनके अनुसार अल्मोड़ा में 256 और बागेश्वर में 64 दुग्ध समितियां वर्तमान में कार्यरत है जिसमें से 20 दुग्ध समितियो में बोनस का वितरण किया जा चुका है और अन्य समितियो को बोनस भी बांटा जाना है।