अल्मोड़ा:- दुग्ध उत्पादकों ने किया आंदोलन का ऐलान…… जानिए कारण

अल्मोड़ा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दुग्ध उत्पादकों ने आंदोलन का ऐलान किया है। बता दे कि काफी लंबे समय से दुग्ध उत्पादक विभिन्न मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित हैं और दुग्ध उत्पादकों ने आगामी 10 मार्च को समस्याओं के निराकरण हेतु गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन का ऐलान भी कर दिया है।

दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह के अनुसार 10 मार्च को गांधी पार्क का अल्मोड़ा में पिथौरागढ़ ,नैनीताल और अल्मोड़ा के सचिव दुग्ध उत्पादक संयुक्त रूप से धरना देंगे और लंबित मांगों की कार्यवाही को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी। दुग्ध विकास संगठन का विस्तार करते हुए लंबित मांगों पर कार्यवाही न होने के कारण दुग्ध उत्पादक काफी आक्रोशित हैं और अधिक से अधिक संख्या में 10 मार्च को दुग्ध उत्पादकों से गांधी पार्क में पहुंचने का आवाहन किया गया है।