अल्मोड़ा:- ‘ मेरे गाँव के फौजी’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण और सम्मानित हुई विभूतियाँ

अल्मोड़ा। रा०इ० कॉ० नाई में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में धुराफाट क्षेत्र के फौजियों पर केंद्रित पुस्तक ‘मेरे गाँव के फौजी’ का प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी, मुख्य अतिथि नायब सूबेदार मोहन सिंह भंडारी, विशिष्ट अतिथि हवलदार गुलाब सिंह बिष्ट के द्वारा लोकार्पण किया गया।


समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नायब सूबेदार मोहन सिंह भंडारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव ने पूरे राष्ट्र में देशभक्ति का वातावरण तैयार किया है, जो बहुत जरूरी है। हमें देश सेवकों के योगदान को कभी नहीं भुलाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि हवलदार गुलाब सिंह बिष्ट ने समारोह के संदर्भ में कहा कि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है। यह आयोजन बच्चों में देशप्रेम की भावना का विकास करेगा।

प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी ने कहा कि ‘हमारे हीरोज’ शीर्षक के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की सेवा करने वाले क्षेत्रवासियों के योगदान को याद करना है। उन्होंने बताया कि ‘मेरे गाँव के फौजी’ पुस्तक में बच्चों द्वारा लिखित क्षेत्र के फौजियों की जीवनियाँ संकलित हैं।
समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। देशभक्ति नाटक ‘आजादी के दीवाने’ के साथ-साथ देशभक्ति गीतों, कुमाउनी, गढ़वाली, नेपाली व कन्नड़ प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों ने समारोह में आयोजित निबंध, चित्रकला व मिनी मैराथन खेल प्रतियोगिताओं के विजेता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। समारोह में प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी द्वारा सैन्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतु मोहन सिंह भंडारी को ‘प्रधानाचार्य विभूषण सम्मान’, गुलाब सिंह बिष्ट को ‘प्रधानाचार्य भूषण सम्मान’ और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान हेतु नाई के ग्राम प्रधान नंदन सिंह नयाल को ‘प्रधानाचार्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन गणेश चंद्र शर्मा व संचालन अंकित जोशी ने किया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष पूरन सिंह भंडारी, एसएमसी अध्यक्ष कमला देवी, ममता बिष्ट, विनीता टम्टा, सोनम देवी, डॉ० विनोद कुमार, फरीद अहमद, कामेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह नयाल, निखिल बिष्ट, प्रेमा बिष्ट, तारा नयाल, लता बिष्ट, महेश सिंह भंडारी, निर्मल नयाल, मोहित भंडारी, उमेश भंडारी, कुणाल बिष्ट, मनोज भंडारी, पूजा बिष्ट, भास्कर भंडारी, दीपा अल्मिया आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।