अल्मोड़ा:-बादल छाने से लुढ़का पारा…… जानिए जिले का न्यूनतम तापमान

अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है। सुबह- शाम मौसम काफी समस्या पैदा कर रहा है और वही बुधवार को आसमान में घने बादलों के कारण पारा भी लुढ़क गया और जिले में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। बता दें कि बीते बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल थे जिसके कारण धूप नहीं खिल पाई और बादल छाने के कारण जिले में न्यूनतम पारा भी लुढ़ककर एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला मुख्यालय में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बाजार में भी ठंड का असर देखने को मिला और ठंड के कारण बाजार में चहल-पहल भी कम रही।