अल्मोड़ा:- प्रयास समूह की आनलाइन क्लासों से जुड़ महक रावत का हुआ राजीव नवोदय विद्यालय में चयन

प्रयास समूह के समन्वयक कृपाल सिंह शीला द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं विद्याज्ञान ,जवाहर नवोदय व राजीव नवोदय विद्यालयों में कक्षा-6 में प्रवेश
हेतु प्रवेश परीक्षाओं की स्वयं द्वारा व शिक्षकों के सहयोग से करायी गयी आनलाइन कक्षाओं का प्रतिफल है कि अल्मोड़ा जिले के विभिन्न विकासखण्डों व अन्य जिलों के बहुत से बच्चों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय – कलझीपा जोशी, ब्लाक – स्याल्दे(अल्मोड़ा) की महक रावत का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय – चौनलिया के लिए हुआ है। महक के पिताजी द्वारा यह सूचना प्रयास समूह व फोन के माध्यम से दी गयी। उन्होंने अपनी बालिका की इस सफलता का पूरा -पूरा श्रेय प्रयास समूह की आनलाइन कक्षाओं को दिया। प्रयास समूह के समन्वयक कृपाल सिंह शीला ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोगी रहे शिक्षक साथियों पवन कुमार, विशन रावत, हेमन्त कुमार, ललित मोहन पपनै, सुरेश देवतला, राजेश कुमार आदि शिक्षकों व बच्चों के मार्गनिर्देशन व आशीर्वचन प्रदान करने के लिए पूर्व डायट प्राचार्य – अल्मोड़ा जी.एस.गैड़ा व प्राचार्य एवं.एम.पाण्डे का आभार व्यक्त किया है। इन आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से जुड़कर बहुत से बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। अभिभावकों व इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बच्चों बच्चों द्वारा प्रयास समूह के आनलाइन कक्षाओं की सराहना कर प्रयास समूह का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। प्रयास समूह के समन्वयक व सहयोगी शिक्षकों द्वारा बच्चों के इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Recent Posts