अल्मोड़ा:- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने को लेकर आयोजित की गई बैठक

अल्मोड़ा। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक बूथ में मनाया जायेगा। इससे संबंधित बैठक पार्टी कार्यालय पाताल देवी अल्मोड़ा में जिला अध्यक्ष रमेश बहूगुणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में समस्त जिलापदाधिकारी व मंडल प्रभारीयो को जिम्मेदारियां दी गई। सुशासन दिवस पर वक्ताओ द्बारा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनैतिक,व सामाजिक जीवनी में प्रकाश डालेंगे, जिसे सुशासन दिवस के रुप मनाया जायेगा।बैठक में 25 दिसम्बर को पूरे जिले में प्रत्येक बूथ मे कार्यक्रम होगा।अल्मोड़ा नगर मंडल में पार्टी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित किया जायेगा, उसके उपरान्त नगर पालिका परिषद् के हाल में भव्य कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें सम्मत जिला पदाधिकारियों,पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पिलख्वाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, कार्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी व जिला प्रकाश भट्, जिलामंत्री महेश विष्ट, जिला मंत्री संजय डालाकोटी, मिडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, सह प्रभारी जगत तिवारी , गिरीश खोलिया व कई पदाधिकारी मौजूद रहे।