अल्मोड़ा:- सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार क्वैराला में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण के दौरान आयोजित की गई बैठक

आज दिनांक 2 फरवरी 2024 के दिन विकासखण्ड सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार,क्वैराला में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण का दूसरा दिन था।उक्त प्रशिक्षण के उपरान्त सुरेश देवतल्ला,ब्लाक संयोजक भारत ज्ञान विज्ञान समिति चौखुटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत ज्ञान विज्ञान समिति सल्ट ईकाई का गठन किया गया।

भारत ज्ञान विज्ञान समिति एक स्वायत्त शासी राष्ट्रीय संगठन है जो सम्पूर्ण भारत के 23 राज्यो में सक्रिय है।जनपद अल्मोड़ा में भी उदय किरौला के नेतृत्व में संगठन सामाजिक जीवन में नवचेतना का संचार कर रहा है।संगठन के जिला सचिव कृपाल सिंह शीला ने इस अवसर पर बोलते हुए अभिभावको से अपील की कि अपने बच्चो में नैतिक मूल्यों का विकास करना और वैज्ञानिक जाकरूकता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।विकासखण्ड सल्ट ईकाई का अध्यक्ष सर्व सम्मत्ति से हरीश चन्द्र जोशी,राजकीय इण्टर काॅलिज बसेड़ी को चुना गया।इसी क्रम में सर्व सम्मत्ति से उपाध्यक्ष उत्तम पाल भण्डारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार,सचिव मोहित सिंह बिष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैणमानुर और कोषाध्यक्ष अनुष्का बुड़ाकोटी राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार को चुना गया।इस मौके पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति सल्ट के ब्लाक संयोजक पवन कुमार ने सभी पदाधिकारियो को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और सामाजिक नवचेतना के लिए सक्रिय योगदान देने की अपील की।इस विकासखण्ड स्तरीय गठन में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने वालो में भगोत सिंह बिष्ट,राजेन्द्र बुटोला,भुवन पपनै,ललिता मेहरा प्रमुख रहें।

Recent Posts