
अल्मोड़ा| दुग्ध संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करके दुग्ध उत्पादकों ने दूध का क्रय मूल्य दो रुपए बढ़ाने की मांग की है|
दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि जीतोड़ मेहनत करने के बाद भी उसका फल नहीं मिल रहा है| संघ को दूध का मूल्य बढ़ाकर उन्हें राहत देनी चाहिए|
इसी संबंध में बीते दिवस अल्मोड़ा दुग्ध संघ से जुड़े उत्पादकों का शिष्टमंडल दुग्ध संघ अध्यक्ष, प्रधान प्रबंधक और सहायक निदेशक डेयरी विकास से मिला| इस दौरान उन्होंने दुग्ध क्रय मूल्य दो रुपए लीटर बढ़ाने, पशु आहार की नियमित आपूर्ति, प्रोत्साहन राशि व पशु आहार अनुदान का हर माह भुगतान करने की मांग की|
साथ ही दुग्ध संघ को जिला योजना के तहत बजट न मिलने से किसानों को पशुओं के उपचार को पर्याप्त दवा न मिलने का भी जिक्र किया गया| उन्होंने 6 रुपए लीटर प्रोत्साहन राशि किए जाने की मांग भी की|
इस दौरान आनंद सिंह बिष्ट, त्रिभुवन तिवारी, शिवराज बनौला, ब्रह्मानंद डालाकोटी, कैलाश चंद्र आदि उपस्थित रहे|
