
अल्मोड़ा। महिला कल्याण संस्था की महिला होली को उत्सव को लेकर एक बैठक संस्था के कार्यालय नंदा देवी में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार भी महिला होली को उत्सव खूब धूमधाम से मनाया जाएगा पूर्व की भांति अल्मोड़ा के सभी मोहल्ले की टीमें भाग लेंगी एक टीम में 10 महिलाएं प्रतिभाग करेंगे।
महिला होली को उत्सव इस बार 20 और 21 फरवरी को किया जाएगा 20 फरवरी को अल्मोड़ा की सारी टीमें प्रतिभाग करेगी 21 फरवरी को कुमाऊं से आई टीमों के साथ अल्मोड़ा की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
मीटिंग की शुरुआत हर वर्ष की भाती होली के गानों
के साथ शुरू हुई जिसमें महिलाओं ने खूब गाया और नाचा
मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई एवं संचालन संरक्षक मीता उपाध्याय व सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया
बैठक में अखिलेश थापा द्वारा महिलाओं को बताया गया कि वह किस प्रकार से अपने कार्यक्रम को और बेहतर कर सकती हैं इसके लिए महिला कल्याण संस्था द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया बैठक में चंद्रा अग्रवाल, आशा कर्नाटक, ममता चौहान, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, दीपा, सतीश जोशी, सरला बिष्ट, आदिति अग्रवाल पांडे ,दीपा जोशी, ममता खत्री, रिचा दुर्गापाल, बबीता महाजन, तारा नैनवाल, हेमा कांडपाल , विमला तिवारी लता भट्ट विमला कांडपाल हीरा कनवाल नंदी देवी जीवंती देवी आदि कई महिलाएं उपस्थित थी।

