आज दिनांक 20 सितंबर 2023 को नन्दादेवी मेला समिति के सौजन्य से कुर्मांचल अखबार के तत्वावधान में सो. सि. जीना परिसर के इतिहास विभाग में डिग्री विद्यार्थियों के लिए कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| भाषण का विषय “उत्तराखण्ड में नन्दादेवी कौतिक और नन्दाराजजात’ था। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर भागीदारी की|
निर्णायक मण्डल में शामिल प्रो० प्रीती आर्या, डॉ० आशा शैली तथा गिरीश चन्द्र जोशी के निर्णय के अनुसार मीनाक्षी आर्या प्रथम, हेमा द्वितीय तथा चन्द्रकला बहुगुणा तृतीय स्थान पर रहे| पंकज सिंह पाना तथा नेहा बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|
मुख्य अतिथि इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० वीडीएस नेगी ने छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना की| कार्यक्रम का संचालन कुर्मांचल अखबार के संपादक डॉ. चन्द्रप्रकाश फुलोरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. शालिनी पाठक, डॉ. प्रेमा, डा. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. रविकुमार आदि उपस्थित थे।