अल्मोड़ा:- मेडिकल कॉलेज की स्थिति में जल्द होगा सुधार- स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में 4 मेडिकल कॉलेज हैं और इन मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाएं जल्द ही दुरुस्त की जाएगी और राज्य में 339 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी तथा इन नियुक्तियों से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को काफी लाभ मिलेगा और यहां की स्थिति में काफी सुधार भी होगा। बता दें कि नियुक्ति के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को पर्याप्त संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर मुहैया कराए जाएंगे। बता दें कि यह बातें स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा में कहीं गई थी। वह बीते बुधवार को अल्मोड़ा आए हुए थे तथा उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद तेज कर दी है और 3 साल के भीतर पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कराने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों के लिए 339 असिस्टेंट प्रोफेसरों के इंटरव्यू पूरे हो चुके हैं। जल्द ही उन्हें अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त कर दिया जाएगा।साथ में उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में एक- एक डिग्री कॉलेज खोलने के साथ ही बागेश्वर, पिथौरागढ़ को कैंपस बना दिया गया है।