Almora -: मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए मिला पहला मानव शव

अल्मोड़ा| सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए पहला मानव शव मिल गया है| बीते 31 जुलाई को महिला का शव कॉलेज पहुंचा| प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने कहा कि नैनीताल जिले की रहने वाली महिला ने अपना शव मेडिकल कॉलेज को दान किया है| लंबे इंतजार के बाद बीते जनवरी माह में मेडिकल कॉलेज को एनएमसी की मान्यता मिली थी| 100 सीटों पर मान्यता मिलने के बाद कॉलेज में 99 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया|
बताते चले कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त कर रहे एमबीबीएस के छात्रों को शोध को जरूरी संसाधनों की आवश्यकता है| प्राचार्य ने कहा कि तल्लीताल जिला नैनीताल निवासी लता शाह उम्र 75 पुत्री स्वर्गीय बसंत लाल शाह हृदय रोग से ग्रस्त थी| जिनका हरिद्वार में ही निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था| 30 जुलाई को उपचार के दौरान मौत हो गई| बताया कि उनका शव एसटीएस हल्द्वानी को दिया जाना था| लेकिन अल्मोड़ा कॉलेज में एसटीएच प्रशासन और बहन दीपा शाह और भांजा स्पनिल शाह से अनुरोध कर अल्मोड़ा के लिए उनकी अनापत्ति ली गई|