अल्मोड़ा- मातृशक्ति ने शराब के खिलाफ खोला मोर्चा….. सड़क पर उतरी महिलाएं

वर्तमान समय में महिलाएं काफी जागरूक हो गई हैं और महिलाएं अपने हकों के लिए तथा समाज के लिए आवाज भी उठा रही है। बता दें कि खैरना स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से मातृशक्ति ने विरोध जताया है और इसके विरोध में महिलाएं सड़क पर भी उतर गई। आक्रोशित महिलाओं ने पातली क्षेत्र में पंचायत में प्रदर्शन किया और बाद में विधायक प्रमोद नैनवाल के समक्ष यह मुद्दा काफी जोरों- शोरों से उठाया। महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र से जल्दी ही शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो महिलाएं उग्र आंदोलन करेंगी। स्टेट हाईवे पर क्षेत्र में खोली गई शराब की दुकान से मंगलवार को मातृशक्ति का सब्र जवाब दे गया और तमाम महिला समूहो से जुड़ी महिलाएं सड़क पर उतर आई तथा क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने मांग उठाई। वक्ताओं का कहना है कि पहले दुकान भुजान क्षेत्र में खोली गई पर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद दुकान को पातली क्षेत्र में खोल दिया गया है जिससे माहौल खराब हो चुका है। आए दिन गांव के लोग शराब पीकर गांव में पहुंचने के बाद मारपीट करते हैं और लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना इससे सामने आ सकती है। छोटे-छोटे बच्चों के नशे की जद में आने की आशंका बनी हुई है और आक्रोशित महिलाओं ने जल्द ही शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की है।