अल्मोड़ा। नवदुर्गा महोत्सव 2022 रामलीला मैदान डुंगा धारा में नवरात्र के पांचवे दिन 4:30 बजे से प्रतिदिन की तरह मां देवी की पूजा अर्चना और आरती कर मां की स्तुति भजन कीर्तन किए गए। महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर सायंकाल में 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से उनके द्वारा शुभारंभ कराया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन कीर्तन में खूब घूम रही भक्ति भाई माहौल बनाकर श्रद्धालु भक्तजनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया और भजन कीर्तन गाकर मां के चरणों में शीश नवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पितांबर पांडे , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि श्री गिरीश मल्होत्रा, अंतर्राष्ट्रीय जज बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान रहे। साथ में अतिथि के रूप में श्रीमती प्रेमा गड़कोटी, अध्यापिका श्रीमती प्रीति पंत, प्रधानाचार्य जीजीआईसी बाड़ेछीना श्रीमती गीता मेहरा, श्रीमती राधा राजपूत, श्रीमती नीमा नगरकोटी, श्री आनंद बल्लभ जोशी, श्री सुरेश चंद्र कांडपाल, श्री गोविंद सिंह मेहरा ,श्रीमती मंजू बिष्ट, प्रधानाचार्य मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा भगवती गरकोटी, श्रीमती बसंती देवी, शेर सिंह भंडारी आदि अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन लक्षिता जोशी कक्षा 7 की छात्रा मानस पब्लिक स्कूल एवं सिद्धि जोशी कक्षा आठ की छात्रा मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा किया गया।
दुर्गा महोत्सव 2022 में यजमान के रूप में कमल कुमार बिष्ट एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू बिष्ट है।
विकास समिति डूंगा धारा द्वारा अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्री दीवान सिंह बिष्ट वरिष्ठ अधिवक्ता ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन और श्रद्धालु भक्तजनों की अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता को देखते हुए कार्यक्रम में सुंदर अनुशासन और गरिमा के प्रदर्शन से प्रभावित होकर आयोजन समिति के सदस्यों को भी धन्यवाद प्रेषित किया। उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए अतिथि गणों को साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं दी और धन्यवाद आभार व्यक्त किया। श्री अनंत बिष्ट सदस्य ( दुर्गा महोत्सव 2022 आयोजन समिति ) डूंगा धारा, अल्मोड़ा एवं (सदस्य) कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति डूंगा धारा अल्मोड़ा ने मुख्य अतिथि श्री पीतांबर दत्त पांडे को बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया।
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा अल्मोड़ा की (मुख्य संरक्षक )एवं आयोजन समिति के (संयोजक )कमल कुमार बिष्ट ने मुख्य अतिथि महोदय को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
कनिष्का भंडारी अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ,स्वर्ण पदक विजेता व उत्तराखंड राज्य के तिलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित विशिष्ट अतिथि श्री गिरीश मल्होत्रा को बैज लगाकर सम्मानित किया। एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के कोषाध्यक्ष श्री भुवन चंद्र त्रिपाठी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया ।
कार्यक्रम में अन्य सभी विशेष जनों का और अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्य श्री मनीष तिवारी सदस्य राकेश भंडारी सदस्य अजय मेहता सदस्य सौरभ भंडारी सदस्य कैलाश चंद तिवारी के द्वारा अतिथि जनों को बैज लगाकर वेज अलंकरण कर स्वागत सत्कार कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया
कार्यक्रम में डॉ० प्रेमा गड़कोटी श्रीमती भगवती लाल कोठी एवं श्रीमती प्रीति पंत व उनके साथियों द्वारा बहुत सुंदर कीर्तन भजन का प्रस्तुति दी गई सभी ने मन मंत्रमुग्ध होकर आनंद लिया और सराहना की। साथ में सरसों गांव से आई हुई महिला मंडल की टीम ने भी भजन मंडल कीर्ति भजन कर कार्यक्रम को भक्तिमय बनाया मानस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें विशेषकर मां देवी स्कंदमाता की रूप में मानस पब्लिक स्कूल की छात्रा हिमांशी भैसोड़ा द्वारा मां देवी के रूप का प्रस्तुतीकरण कर नृत्य और उनके मंत्रों का उच्चारण कर सुंदर प्रदर्शन किया साथ में यशपाल कराटे कोच के दिशा निर्देशन में उनके खिलाड़ियों ने कराटे और योग का सुंदर प्रदर्शन किया मानस पब्लिक स्कूल की छात्रा अवनि बिष्ट
मयंक गैड़ा, मयंक पिलखवाल, प्रियांशी पांडे ,स्नेहा जोशी, अनुष्का वर्मा ,अनन्या वर्मा, मोनिका बिष्ट, प्रतीक बिष्ट, ट्यूलिप पंत, रक्षित गडकोटी, स्नेहा भोज, ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज ,जीवन धाम ,सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम, पाइनवुड पब्लिक स्कूल, कूर्मांचल अकैडमी अल्मोड़ा ,के साथ-साथ स्थानीय मोहल्ला डूंगा धारा निवासी और पूर्वी पोखर खाली प्रतिभाशाली अनेकों बच्चों,विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं और बाल कलाकारों के द्वारा भी अनेकों विविधताओं को दर्शाते हुए लोक नृत्य ,भजन कीर्तन ,डांस ,स्पीच और मां के स्वरूप पर विभिन्न अवतारों पर अपनी सुंदर नृत्य नाटिका से सबका मन मोह लिया। और अपना शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनों से खूब तालियां और वाहवाही बटोरी।
श्री भुवन चंद्र त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष) कल्पना कृति जन महिला जागृति अल्मोडा, एवं सदस्य (दुर्गा महोत्सव 2022 आयोजन समिति )ने सभी दानदाताओं का आर्थिक मदद करने वाले और भक्ति भाव से श्रद्धा भक्ति से रामलीला मैदान दूंगा धारा में मां देवी के चरणों में शीश नवाने आए। सभी भक्तजनों का श्रद्धालुओं का और जनता जनार्दन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए स्वागत और अभिनंदन किया।
आयोजन समिति के( संयोजक) श्री कमल कुमार बिष्ट ने सभी स्थानीय जनता ,श्रद्धालुओं और भक्तों से निवेदन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने के लिए सहयोग और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया और आगामी दिनों के लिए भी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की साथ ही दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को (दुर्गा महोत्सव 2022 आयोजन समिति )द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अग्रिम रूप में अपने कार्यक्रम में प्रतिभागीता करने की और विवरण देने की अपील करते हुए कार्यक्रम हेतु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराने के लिए आयोजक समिति को पूर्व में अवगत कराने का निमंत्रण देते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम जोकि दिन में 11:00 बजे से 2 अक्टूबर 2022 को 11:00 बजे से रविवार के दिन गांधी जयंती के शुभ अवसर पर दुर्गा महोत्सव 2022 आयोजन समिति की तरफ से विकास समिति डूंगा धारा अल्मोड़ा एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति दूंगा धरा अल्मोड़ा के तत्वावधान में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 11:00 से 12:00 के बीच में एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 11:00 से 12:00 के बीच में संपन्न होगी। साथ ही 2:00 बजे से भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना आयोजन मंडल समिति द्वारा सुनिश्चित किया गया है ।सभी इच्छुक प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि कृपया वह समय पर अपना पंजीकरण करा कर आयोजन समिति को पूर्व में अपना नामांकन कर अवगत कराने का कष्ट करेंगे।
आयोजन समिति के सदस्य राकेश भंडारी व कैलाश चंद तिवारी से संपर्क कर सभी प्रतिभागी अग्रिम रूप में अपने कार्यक्रम में प्रतिभागिता को लेकर पूरा विवरण देंगे ।यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक कमल कुमार बिष्ट ने सबको शुभकामनाएं दी और अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।