Almora- व्यक्ति ने करी मारपीट की झूठी शिकायत…… पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां नशे में एक व्यक्ति ने डायल 112 पर झूठी शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। झूठी शिकायत दर्ज करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। धौलछिना पुलिस द्वारा बताया गया कि बिनतोला निवासी रवि मेहता ने 112 में सूचना दी कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है और जब पुलिस ने इस शिकायत का संज्ञान लिया तो व्यक्ति नशे की हालत में पाया गया और उसने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।