अल्मोड़ा- राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई ममता

अल्मोड़ा। वर्तमान समय में पहाड़ों के युवा देश- विदेशों में नाम रोशन कर रहे हैं। इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि अल्मोड़ा के एक ग्रामीण क्षेत्रीय छात्रा का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दें कि हमेशा से ही खेल आदि में पहाड़ के युवा आगे रहते हैं और विद्यार्थी भी लगातार अपनी प्रतिभाओं से क्षेत्र का नाम रोशन करने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में धौलादेवी ब्लॉक के शहीद हवलदार माधो सिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतालों की छात्रा ममता का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दें कि ममता ने ब्लाक और जिला स्तर पर अपने बेहतर प्रदर्शन से राज्य स्तर पर जगह बना ली है और उनकी इस उपलब्धि से स्कूल के प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह गैड़ा समेत आदि लोग खुश हैं तथा उन्होंने आगे ममता को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।