अल्मोड़ा -: स्वच्छता अभियान के लिए महारैली का आयोजन, सफाई के प्रति किया जागरूक

अल्मोड़ा| आज दिनांक 13जून 2023 मंगलवार को मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संयुक्त रुप से जिला न्यायाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन नेतृत्व एवं निर्देशन में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के लगभग 20 विभिन्न विद्यालयों से स्वच्छता अभियान हेतु एक महारैली निकाली गई|


रैली नंदादेवी प्रांगण से चौघानपाटा ‌ तक सफाई अभियान को लेकर बैनर, पोस्टर व नारे लगाते हुए विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में समापन स्थल पर पहुंची।
वहीं दूसरी तरफ कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट व संयोजक कुमारी ज्योति सतवाल, अध्यक्ष मंजू बिष्ट व मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राओं तथा ताइक्वांडो खिलाडियों ने मिलकर सयुक्त रुप से ढूंगाधारा मौहल्ला के आसपास क्षेत्रों में रामलीला मैदान और नालियों की सफाई कर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी की|


स्वच्छता के लिए एक संदेश दिया ताकि सभी जागरूक हो और सफाई का ध्यान करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
इस दौरान अनीता नेगी, रंजना भंडारी, मंजू बिष्ट, कमल कुमार बिष्ट, हृदयांश जोशी, प्रभात जोशी, प्रतीक बिष्ट, अंशिका बिष्ट , अवनि बिष्ट, राधा रावत, हेमा रौतेला, हेमा देवी, साक्षी कांडपाल, ममता त्रिपाठी, विनय भट्ट, लक्षिता जोशी, वर्षा मेहता , ईशान मेहरा, पीयूष मेहरा, शिवानी यादव, वंश भंडारी, रिया बोरा , अस्मिता पांडे, भूमि सती, विजय भट्ट ,अनंत बिष्ट, अन्नू कुमारी , ज्योति सतवाल , साक्षी गैड़ा आदि ने अपनी भूमिका निभाई और महारैली जिसने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालय ने प्रतिभाग किया और साफ-सफाई अभियान में अपना सहयोग किया|
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की संयोजक ज्योति सतवाल ने जानकारी दी यह सफाई अभियान आगामी 5 दिनों तक लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही पांच दिवसीय योग शिविर भी लगाया जाएगा, जोकि दिनांक 14जून से 18 जून 2023 तक प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स हाल में लगाया जाएगा और साथ ही सफाई अभियान भी जारी रहेगा। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ने इस नेक कार्य के लिए सभी को मिलजुलकर सहयोग करने और बढ़-चढ़कर इसमें भागीदारी करने के लिए अपील की और सब का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।