अल्मोड़ा:- भव्य रूप से आयोजित होगी मां नंदा राजजात यात्रा….. बैठक में की गई वार्ता

अल्मोड़ा। इस बार वर्ष 2026 में मां नंदा राजजात यात्रा का आयोजन होने जा रहा है और यात्रा को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए नंदा देवी परिसर में बैठक की गई। 23 जनवरी को अल्मोड़ा से ग्राम नोटी जाने का निर्णय लिया गया है जहां कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। एक शिष्टमंडल डीएम से वार्ता करेगा और सभी सदस्य मां नंदा राजजात को भव्य बनाने के लिए सहयोग करेंगे कार्यक्रम को अभी बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई और निर्णय लिया गया कि सब अपनी अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग देंगे इस दौरान बैठक में नंदा देवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव मनोज सनवाल ,ताराचंद जोशी, अनूप साह, पार्षद अभिषेक नेगी, पार्षद अर्जुन बिष्ट, अमित साह मोनू, हरीश कनवाल ,नवीन वर्मा समेत आदि जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply