अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत- खैरना स्टेट हाईवे पर जैनोली क्षेत्र में एक एनजीओ भवन में आग लगने के कारण काफी नुकसान हो गया है। एनजीओ भवन बंद पड़ा था और उसमें आग लग गई। ग्रामीण आग बुझाने के लिए गए लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी इसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
विदित हो कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर शनिवार देर शाम तुरिया सुयाल जैनोली स्थित होप संस्था के मुख्य कार्यालय भवन में आग लग गई। जब ग्रामीणों से आग नहीं बुझ पाई तो उन्होंने दमकल विभाग की टीम को सूचित किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और संस्था के संचालक प्रकाश जोशी के अनुसार कार्यालय काफी समय से बंद था और वहां पर आग लगने के दौरान 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।