
अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान समय में तेंदुए की काफी खबरें सामने आ रही है ऐसे में नगर के फलसीमा गांव में एक तेंदुआ पिंजरे में फस गया है। पिछले 4 महीने में अब तक 9 तेंदूए जिले के अंतर्गत पिंजरे में कैद हो चुके हैं और अब फलसीमा गांव में एक नर तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है। वन विभाग की सक्रियता के बाद भी नगर क्षेत्र में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते रविवार को करीब 4:00 बजे गांव में लगाए गए पिंजरे में आखिरकार तेंदुआ फस गया जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और तेंदुए को अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

