अल्मोड़ा:- जिले में दहशत मचा रहा है तेंदुआ…. दिनदहाड़े मवेशियों पर किया हमला

अल्मोड़ा। जिले में दिनदहाड़े तेंदुए की दहशत देखने को मिल रही है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में काफी डर व्याप्त हैं बता दे कि सोमेश्वर क्षेत्र के मनान भाटनयालज्युला के नजदीक तेंदुए ने मवेशियों पर दिनदहाड़े हमला कर दिया हालांकि राहत के बाद यह है कि जब लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। मवेशियों के साथ जंगल गए ग्रामीण द्वारा यह घटना अपने मोबाइल फोन में वीडियो के जरिए कैद कर ली गई और लोगों में भी दिनदहाड़े तेंदुए की दहशत को लेकर काफी भय पैदा हो गया है।

लोगों का कहना है कि उनका घरों से अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और वही रेंजर मोहन राम आर्य के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टीम लगातार गश्त कर रही है इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वह सतर्कता बरतें और जरूरी काम ना हो तो इधर-उधर या फिर जंगल की तरफ अकेले ना जाए दिन दहाड़े तेंदुए ने मवेशियों पर हमला किया और इससे लोगों में काफी डर भी घर कर गया है ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कई समय से तेंदुआ दहशत मचा रहा है और दिनदहाड़े आबादी वाले क्षेत्रों में घूम रहा है जिससे लोगों के अंदर काफी डर व्याप्त हो चुका है।