अल्मोड़ा:- तेंदुए ने जबड़े में दबाया शिकार….. लोगों में दहशत

अल्मोड़ा जिले में तेंदुए की दहशत से लोगों में काफी भय का माहौल है जिले के विश्वनाथ क्षेत्र में लोगों ने तेंदुए को अपने जबड़े में शिकार दबाए हुए देखा इसके बाद लोगों में तेंदुए का भय और अधिक बढ़ गया है। नगर के पास स्थित विश्वनाथ क्षेत्र में एक तेंदुए ने अपने जबड़े में शिकार दबाया हुआ था और राहगीरों ने अपने कैमरे में उसे कैद कर लिया जो कि वायरल हो रहा है ऐसे में लोग और अधिक भयभीत हैं तथा वन विभाग से लोगों ने तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की मांग की है। स्थानीय लोगों के अनुसार उनके बच्चे स्कूल जाते हैं और महिलाएं भी चारा लेने के लिए जाती हैं ऐसे में तेंदुए की सक्रियता बढ़ने से उनकी जान को खतरा है और अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं जिसे देखते हुए उन्होंने विभाग के अधिकारियों से अपील करी है कि जल्द से जल्द तेंदूए को पिंजरे में कैद किया जाए।

Leave a Reply