अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में गुलदार ने मचाई दहशत….. युवती पर मारा झपटा

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में गुलदार ने काफी दहशत मचाई हुई है। गुलदार ने पिनोली गांव में आज गुरुवार को युवती पर झपटा मारा, पैर में पंजा मारकर गुलदार ने युवती को घायल कर दिया और गौशाला से एक बकरी भी उठाकर ले गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी डर का माहौल है, फिलहाल युवती की हालत ठीक है। यह घटना आज गुरुवार सुबह 10:00 बजे की है जब पिनोली गांव निवासी रितु रौतेला पुत्री पूरन सिंह रौतेला उम्र 19 वर्ष रोज की तरह गौशाली से बकरियों को चराने के लिए खोल रही थी इसी बीच गुलदार ने हमला कर दिया इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में काफी डर का माहौल है।