अल्मोड़ा:- अधिकार मित्रों द्वारा नंदा देवी परिसर में लगाया गया विधिक जागरूकता स्टॉल….. दी गई यह जानकारी

दिनांक 31/08/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की अधिकार मित्र हेमा लोहनी व प्रियंका बहुगुणा द्वारा नंदादेवी मंदिर परिसर में आयोजित “नंदा देवी महोत्सव” अल्मोड़ा में विधिक स्टॉल लगाया गया जहां उपस्थित लोगों को नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा की विभिन्न योजनाए, पॉक्सो अधिनियम,नालसा (वरिष्ट नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना, 2016, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों, नशीली दवाओं की लत के दुष्प्रभावों, किशोरों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के नकारात्मक परिणामों, नशे या शराब की लत की रोकथाम, प्रभाव और प्राथमिक रोकथाम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007, दिनांक 1 जुलाई 2025 से 90 दिन तक चल रहे मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान व आगामी दिनांक 13/09/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई व पंपलेट वितरित किए गये।