अल्मोड़ा:- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिले के इस विद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 12/08/2025 को ” अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस ” के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल व राजकीय नर्सिंग कालेज अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये गए। शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य,समानता व शिक्षा का अधिकार,किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, निशुल्क विधिक सहायता ,”स्थाई लोक अदालत: न्याय की बात हमारे साथ” अभियान, स्थाई लोक अदालत के लाभ, भूमिका, सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएँ, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों, किशोरों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के नकारात्मक परिणाम,रोकथाम और उपचार, बेस अस्पताल में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र,पोक्सो अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व 1 जुलाई 2025 से 90 दिन तक चल रहे मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान व आगामी दिनांक 13/09/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई व नालसा(डॉन) स्कीम, 2025 की वीडियो दिखाई व पंफ्लेट वितरित किये गए। शिविरों में प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व अधिकार मित्र आदि उपस्थित रहें।