अल्मोड़ा:- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस क्षेत्र में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक- 11/03/2025 को अति दूरस्थ दूर्गम क्षेत्र स्थित शिव पार्वती हाल गनाई गेवाड़ संकल्प समिति, चौखुटिया में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आरम्भ मुख्य अतिथि के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया व नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर किया गया।शिविर में गेवाड़ संकल्प समिति की महिलाओं‌ व किशोरियों द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व कुमाउँनी नृत्य प्रस्तुत किये गये।उपस्थित ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को महिलाओं के अधिकार व सशक्तिकरण, पोक्सो अधिनियम, PoSH अधिनियम,नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित) योजना, 2015,मानव तस्करी, महिला प्रतिकर योजना-2020,नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, साईबर सिक्योरिटी, साइबर क्राइम,बाल विवाह निषेध, लोक अदालत के लाभ आदि की जानकारी गई।शिविर का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया एवं साइबर सिक्योरिटी, साइबर अपराध, नालसा, निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित पंफ्लेट भी वितरित किये गए। शिविर में तुलसी‌ जौहरी रिटेनर अधिवक्ता, संस्थान की अध्यक्ष भावना शर्मा,अधिकार मित्र विनीता आर्या व किरन बाला आदि रहीं।तत्पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा‌ प्राधिकरण द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटकोट व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागाड़‌ में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किये गए। विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए।शिविरों में विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण आदि व अधिकार मित्र ममता तिवारी,उषा व भावना गोस्वामी उपस्थित रहीं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील चौखुटिया, थाना चौखुटिया, दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र ग्राम- भगोती चौखुटिया में संचालित लीगल एड क्लिनिक का विजिट किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।लीगल एड क्लिनिक में अधिकार मित्र दीपा बिष्ट, मोहित सिंह व बबिता साह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Posts