अल्मोड़ा| बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की युवा शटलर लक्ष्य सेन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे| यह आयोजन फिलीपींस के शहर मनीला में होगा| यह चैंपियनशिप 26 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होगा| इसमें भारतीय टीम के साथ टीम मैनेजर के रूप में बीएस मनकोटी और कोच डीके सिंह भी शामिल रहेंगे|
बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के सचिव डॉ संतोष बिष्ट ने कहा कि भारतीय टीम में लक्ष्य सेन के अलावा प्रमुख खिलाड़ियों के रूप में किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, सात्विक और चिराग सेठी की जोड़ी प्रतिभाग करेंगी| चयन पर डॉक्टर अलकनंदा अशोक अल्मोड़ा के पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, प्रशांत जोशी, गोकुल मेहता सभी खेल प्रेमियों ने खुशी जताई|