अल्मोड़ा-: कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन, अगला मुकाबला इंडोनेशिया के शेसर से

अल्मोड़ा| लक्ष्य सेन कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं| पहले दौर में उन्हें स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून से कड़ी चुनौती मिली थी| लक्ष्म ने पहला गेम आसानी से गंवा दिया था| इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और दूसरे दौर में जगह बनाई| कोरिया में 5 से 10 अप्रैल तक आयोजित कोरिया बैडमिंटन ओपन सुपर 500 के पहले दौर में लक्ष्म ने कोरिया के चोई जी हून को 14-21 21-16 व 21-18 से हराकर उन्हें बाहर करके दूसरे दौर में अपनी जगह बनाए| लक्ष्य का अब अगला मुकाबला इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो से होगा| लक्ष्य के इस शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है सभी ने उन्हें बधाइयां दी|