अल्मोड़ा:- चाय और दूध के लिए हुए झगड़े में मजदूर को उतारा मौत के घाट

वर्तमान समय में छोटे-छोटे विवादों को लेकर लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं। बता दें कि अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक में कफड़ा क्षेत्र के पास दो मजदूरों के बीच चाय और दूध को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक मजदूर ने दूसरे साथी मजदूर को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि तैश में आकर एक मजदूर ने अलाव में जलाने के लिए रखी लकड़ी लाकर श्रमिक के सिर पर दे मारी और उसकी मौत हो गई। यह घटना 28 नवंबर की रात को घटी। बता दें कि विकासखंड के दूरस्थ वलना रोड पर डामरीकरण का कार्य चल रहा था उसी दौरान विकास गोस्वामी और धनपाल यादव दोनों मजदूरों के बीज दूध और चाय को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आरोपित धनपाल ने विकास के सिर पर जली हुई लकड़ी से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई। यह मामला दबा रहे इसके लिए बीते मंगलवार को विकास के अन्य साथी उसका शव लेकर बरेली की ओर चले गए मगर किच्छा में मृतक के पिता कुल्लूनाथ और उसके भाई भी मिल गए तथा विकास के शव को वापस द्वाराहाट लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।