Almora -: कनिष्क, दीक्षा, जी.पी. पंकज और हार्दिक नेगी करेंगे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व

अल्मोड़ा| कमल कुमार बिष्ट (राष्ट्रीय रेफरी, पदक विजेता, ब्लैक बेल्ट) ने जानकारी दी उनके प्रशिक्षण एवं नेतृत्व में स्पोर्ट्स अकादमी के पंजीकृत खिलाड़ी कनिष्का भंडारी, योग से एमए योगिक साइंसेज की छात्रा और अध्यनरत है। दीक्षा कांडपाल, एम.एस.सी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा है। हार्दिक नेगी, बीएससी सेकंड सेमेस्टर के छात्र.एस.एसजे कैंपस के अधीन अध्यनरत है एवं जी . पी .पंकज भूगोल विषय से पीएचडी कर रहे हैं ये चारों ताइक्वांडो खिलाड़ी एस .एस. जे. कैंपस अल्मोड़ा में अध्यनरत है और एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे| इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 में जोकि 25 से 26 नवंबर 2023 तक बागेश्वर में आयोजित की जा रही है।

इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कमल कुमार बिष्ट ने बताया यह खिलाड़ी पूर्व में भी राज्य और राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सफलता अर्जित कर चुके हैं। खिलाड़ियों की चयन पर विधायक मनोज तिवारी पूर्व विधायक कैलाश शर्मा , क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, गिरीश मल्होत्रा गीता मेहरा ,मनोज सनवाल, रोबिन भंडारी, मंजू बिष्ट (प्रधानाचार्य मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा), दीवान सिंह बिष्ट, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान किसान सेवा समिति उत्तराखण्ड जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी पतंजलि योग पीठ, डॉo वसुधा पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा अरूण बग्याल ,पूर्व राज्य दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, देवाशीष नेगी नगर अध्यक्ष, प्रकाश जोशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा, श्याम पांडे पूर्व सभासद, ललित लटवाल, कुंदन लटवाल, सुशील शाह ,प्रेम प्रकाश जोशी, भुवन चंद त्रिपाठी ,कुमारी ज्योति सतवाल, संयोजक कलपना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा, कुंदन कुमार बिष्ट, कमल जोशी, अनंत बिष्ट आदि ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।